शिमला ने ओढ़ी बर्फ की चादर

शिमला में इस साल का पहला भारी हिमपात हुआ जिसमें पर्यटकों ने खूब मौज मस्ती की। राजधानी में 57 सेमी हिमपात रिकार्ड किया गया। मौसम कायार्लय के अनुसार पिछले कई महीने में पहली बार भारी हिमपात हुआ ।

स्पोर्ट सेंटर शिलारो में 55 सेमी ,खदराला 49 सेमी ,सराहां 12 सेमी और जुब्बरहट्टी में छह सेमी तक हिमपात हुआ। हिमपात के कारण शिमला तथा कुमारसेन के बीच सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पांच कल बंद हो गया ।

पर्यटन स्थल कुफरी ,फागू और नारकंडा में दो फुट के करीब बर्फ गिरी। अपर शिमला के अधिकांश स्थानों पर हिमपात के कारण बिजली पानी और यातायात सेवा बुरी तरह चरमरा गयी । सोलन जिले के पर्यटन स्थल कंडाघाट ,चायल ,कसौली में भी दस सेमी हिमपात हुआ।

लाहुल स्पीति जिले के मुख्यालय केलांग में छह सेमी हिमपात हुआ । मनाली पांच और डलहौजी में तीन सेमी बर्फ गिरी। राज्य के निचले इलाकों में बारिश हुई।

जुब्बरहट्टी में 56.4 मिमी ,सोलन 5० मिमी , पांवटा साहिब 17.8 मिमी , भुंतर  1०.6 मिमी , नाहन 1० मिमी , सियोबाग 8.8 मिमी , मनाली चार , धर्मशाला दो मिमी और चंबा दो मिमी बारिश हुई। भीषण ठंड में केलांग का पारा शून्य से कम सात डिग्री ,कल्पा शून्य से कम चार डिग्री , कुफरी तीन डिग्री ,डलहौजी शून्य से कम एक डिग्री और शिमला का पारा शून्य से एक डिग्री कम रहा ।

सोलन तथा मनाली शून्य डिग्री , जुब्बरहट्टी ०.7 डिग्री, सुंदरनगर 1.7 डिग्री , धर्मशाला 1 डिग्री , भुंतर तथा मनाली तीन डिग्री , बिलासपुर चार डिग्री , हमीरपुर 4.4 डिग्री , उना 4.8डिग्री  रहा ।मौसम कायार्लय के अनुसार अगले चौबीस घंटों में कुल्लू ,किन्नौर , शिमला में कहीं कहीं बारिश या हिमपात के आसार हैं। शेष राज्य में मौसम साफ रहेगा ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker