रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, 50,600 के पार सेंसेक्स

नई दिल्ली: शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और सेंसेक्स 359 अंक और चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। आईटीसी, एसबीआई और कोटक बैंक के शेयरों में बढ़त से बाजार धारणा मजबूत हुई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 50,687.51 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया। बाद में सेंसेक्स 358.54 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,614.29 अंक के अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105.71 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,895.65 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया रिकॉर्ड है। इससे पहले दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी ने 14,913.70 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी का शेयर सबसे अधिक करीब छह प्रतिशत चढ़ गया। एसबीआई, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी तथा बजाज फिनसर्व के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और टाइटन के शेयरों में गिरावट आई।

रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख-रणनीति विनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के बावजूद बढ़त के साथ बंद हुए। साहसी बजट के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर उम्मीदें बढ़ी हैं। अर्थव्यवस्था के प्रति विदेशी निवेशकों का भरोसा कामय है। उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि दिन में कारोबार के दौरान घरेलू बाजार का बाजार पूंजीकरण 20,000 अरब रुपये के आंकड़े को पार कर गया।

अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, हांगकांग, सियोल और शंघाई में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त में थे। इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

आज सुबह प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 140 अंक से अधिक की गिरावट आई और इस दौरान सूचकांक में भारी वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी में बिक्री का दबाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 140.79 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 50,114.96 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 31.30 अंक या 0.21 प्रतिशत फिसलकर 14,758.65 पर था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker