हमीरपुर: सफाई व्यवस्था न होने के कारण बेरी गाँव में गंदगी व्याप्त
कुरारा, विकास खण्ड क्षेत्र के बेरी गाँव में सफाई व्यवस्था न होने के कारण गंदगी व्याप्त है। इससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था कराये जाने की मांग की है।
क्षेत्र के बेरी गाँव के अरुण शर्मा , पवन शिवहरे , आकाश दीप आदि ने बताया कि बेरी गाँव के स्टैंड से कोटेश्वर मंदिर तक गयी रास्ता में सफाई नही हो पा रही हैं। इससे जगह जगह गंदगी व कूड़ा करकट के ढेर लगे हैं।
इससे लोगो को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता सार्वजनिक है। इससे गाँव सहित अन्य गांवों के लोगो का आवागमन रहता है। वही ग्रामीणों ने गाँव मे सफाई व्यवस्था कराये जाने की मांग की है।