ब्रिस्बेन टेस्ट में जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई
नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिसबेन टेस्ट में तीन विकेट से मात दे दी है। इसके साथ ही सीरीज अपने नाम कर लिया। ऋषभ पंत ने शानदार 89 रनों की पारी खेली और विजयी चौका लगाया। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर लोग बधाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया (क्रिकेट) को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ट्वीट में लिखते हैं, ‘हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं। उनकी उल्लेखनीय ऊर्जा और जुनून पूरे मैच के दौरान दिखाई दे रही था। उनका इरादा दृढ़ था। वह धैर्य और दृढ़ संकल्पित थे। टीम को बधाई!भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’
आपको बता दें किभारत ने लगातार तीसरे साल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। ऋषभ पंत 89 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। 32 सालों में यह ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया पिछले 32 सालों में कोई टेस्ट मैच नहीं हारा था। यह उसकी पहली हार थी।