नए रिकॉर्ड शिखर के करीब शेयर बाजार

मुंबई : शेयर बाजार आज बंपर उछाल के बाद नए शिखर पर बंद हुआ। सेंसेक्स जहां पहली बार 49000 के करीब पहुंच गया वहीं, निफ्टी ने भी 14,367 के उच्चतम स्तर को छुआ। सेंसेक्स आज अपने ऑल टाइम हाई 48,854 अंक पर था। आज यानी शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 689.19  अंकों की जबर्दस्त छलांग के साथ 48,782.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी बहार रही और निफ्टी 209.90अंकों की उछाल के साथ 14,347.25  के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी 50 हो या स्मॉल कैप, मिड कैप हो या निफ्टी 500, सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। वहीं अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक को छोड़ निफ्टी ऑटो, निफ्टी बैंक, प्राइवेट बैंक , आईटी इंडेक्स,  रियलिटी इंडेक्स , फाइनेंशियल सर्विसेज,  फार्मा और  मीडिया इंडेक्स में भी तेजी रही। ऑटो, मीडिया और आईटी में 3 फीसद से भी ज्यादा तेजी दिखी। बता दें आज शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी शुकवार को 371.59  अंक ऊपर 48,464.91 पर और निफ्टी की भी शुरुआत लाल निशान के साथ हुई।

मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था। वहीं पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ था। 10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा था, जबकि 18 नवंबर को 44180 और चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया। नौ दिसंबर को सेंसेक्स पहली बार 46000 के ऊपर 46103.50 के स्तर पर बंद हुआ। 14 दिसंबर को सेंसेक्स 46284.7 पर खुला। वहीं  21 दिसंबर को सेंसेक्स 47055.69 के स्तर पर पहुंच गया। अब 30 दिसंबर को सेंसेक्स अब तक के सर्वोच्च स्तर 47,807.85 अंक तक चला गया था। इसके बाद नए साल में 48 हजार का स्तर पार करते हुए सेंसेक्स बुधवार 6 दिसंबर को 48616.66 के नए शिखर पर खुला था। वहीं आज यानी 8 दिसंबर को सेंसेक्स  48,854 के नए शिखर को छू लिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker