बड़ी खबर: महबूबा मुफ्ती की बेटी इर्तिका जावेद ने अपने पासपोर्ट में मां का नाम बदलकर महबूबा सैयद करने की मांग की

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती की बेटी इर्तिका जावेद ने अपने पासपोर्ट में मां का नाम बदलकर महबूबा सैयद करने की मांग की है।

इस संबंध में उन्होंने स्थानीय अखबारों में एक सूचना प्रकाशित करवाई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं इर्तिका जावेद पुत्री जावेद इकबाल शाह निवासी फेयरव्यू हाउस गुपकर रोड श्रीनगर, अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम महबूबा मुफ्ती से बदलकर महबूबा सैयद कराना चाहती हूं।

इसके बाद उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया सात दिनों के भीतर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। इस अवधि के उपरांत किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। बता दें कि महबूबा मुफ्ती की दो बेटियां इल्तिजा और इर्तिका हैं।

पीडीपी मुखिया अपने पति से अलग रहती हैं। शादी के कुछ वर्षों के बाद ही दोनों अलग हो गए थे। महबूबा की बड़ी बेटी इल्तिजा ने अपनी मां के उपनाम को अपनाया है, जबकि उनकी छोटी बेटी इर्तिका अपने उपनाम में जावेद लिखती हैं।

 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker