हमीरपुर : खंड विकास कार्यालय बना अराजक तत्वों का अड्डा
कामेन्द्र सिंह
परिसर में बने आवासों मे रह रहे बिना बिना एलॉटमेंट के आवासों में रह रहे भाई लोग बने ग्राम पंचायत अधिकारियों का सर दर्द खास बात तो यह की खंड विकास कार्यालय से विद्युत सप्लाई करके बिन मीटर बिजली का उपभोग कर रहे हैं खास बात तो यह कि ग्राम विकास अधिकारी के दरवाजे पर रखा पानी का डिब्बा ही चोरी कर लेगे ब्लाक परिसर किसी धर्मशाला से कम नही है यहाँ पर लोग फ्री मे रह कर व्यवसाय भी कर रहे है सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दो बार नोटिस जारी होने के बाद भी अभी तक खाली नही किया गया खण्ड विकास अधिकारी भी बाक ओवर दिये है।