हमीरपुर : कोरोनावायरस पॉजिटिव मोबाइल स्विच ऑफ करके हुआ लापता
सीएमओ ने डीएम डीएसपी को भेजा पत्र

रुआ सुमेरपुर। कस्बे का एक युवक कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ करके लापता हो गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया है.
उधर मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 56 लोगों की जांच की गई. जिसमें 3 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए.
सुमेरपुर कस्बे के युवक सोहित 30 वर्ष पुत्र रामप्रकाश की गत 26 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर में कोरोना जांच की गई थी.
इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह मोबाइल स्विच ऑफ करके लापता हो गया. 3 अगस्त को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर के सचान ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर मरीज के लापता होने की सूचना दी है.
जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने मामले की जांच अपर जिलाधिकारी को सौंपी है. उधर मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 56 लोगों की जांच की गई.
इनमें कस्बे के दो व एक युवक पंधरी गांव का कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर तीनों को उपचार के लिए राजकीय पालिटेक्निक कालेज के एल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मंगलवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों के साथ कोरोना जांच कराई. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर व्यापारियों के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली है।