देश में कोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख 38 हजार के पार पहुची अब तक 35,747 लोगो की हो चुकी मौत
कोरोना मरीजों के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख 38 हजार के पार पहुंच गई है.
वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 35,747 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 10, 57, 805 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, लेकिन हर रोज 50 हजार से ज्यादा नए मामलों से साबित हो रहा है कि कोरोना संक्रमण में कभी नहीं है.
देश में पिछले 24 घंटे में 779 कोरोना मरीजों की जान गई है. इस बीच देश में 01 अगस्त से अनलॉक- तीन का दौर शुरू हो रहा है. केंद्र की गाइडलाइंस के बाद कुछ राज्यों ने भी अपनी गाइडलाइंस जारी की हैं.
कर्नाटक में 30 जुलाई को एक दिन में कोरोना की जांच के लिए 38,095 सैंपल लिए गए. जिसके साथ ही 90 लैब में जांच के लिए पहुंचे सैंपलों की संख्या 13,13,856 हो गई है.
राज्य में 30 जुलाई को कोरोना के 6,128 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, वहीं 3,793 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.
राजस्थान में कोरोना के 362 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 4100 के पार पहुंच गया है. राज्य में कोरोना से अब तक 674 लोगों की मौत हो चुकी है.