‘दुर्भाग्य से सुशांत की फैमिली केवल पैसों की बात पर ध्यान दे रही है जबकि ये नेपोटिज्म हैरेसमेंट का केस है: एक्ट्रेस कंगना रनौत

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब बिहार पुलिस जांच-पड़ताल में लगी है. सुशांत के पापा केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पैसे हड़पने के साथ कई आरोप लगाए हैं. अब एक्ट्रेस कंगना रनौत की टीम ने इस मामले पर ट्वीट किए हैं.

कंगना की टीम ने ट्वीट कर लिखा कि सुशांत की फैमिली सिर्फ पैसे वाले हिस्से पर फोकस कर रही बाकी महत्वपूर्ण चीजों को इग्नोर कर रही.

कंगना की टीम ने लिखा- ‘दुर्भाग्य से फैमिली केवल पैसों की बात पर ध्यान दे रही है और उन सभी इंटरव्यूज और पोस्ट को इग्नोर कर रही हैं जिनमें सुशांत ने बुलिंग और नेपोटिज्म हैरेसमेंट के बारे में बताया था और यहां तक राजनीतिक नेपो माफिया की भागीदारी के मामले को भी.’

कंगना की टीम ने आगे लिखा- ‘उन्होंने उसके साथ ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो आसान टारगेट था. क्या वो रणबीर कपूर या वरुण धवन के साथ ऐसा करेंगे? वे कहते हैं कि भाई-भतीजावाद और पक्षपात एक क्रिमिनल अपराध नहीं है.’

‘…केवल मनी लॉन्ड्रिंग है, ये सच है लेकिन हमारे पास अवसर है कानून को बदलने का. और आउटसाइडर्स के लिए Bully-wood को एक सुरक्षित स्थान बनाने का. अगर वो केवल पैसे पर फोकस करेंगे और माफिया पर नहीं तो ये अवसर खो जाएगा.’

मालूम हो कि सुशांत के निधन (14 जून 2020) के बाद से नेपोटिज्म, बुलिंग और फेवरिज्म को लेकर बहस एक बार फिर से शुरू हो गई थी. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा था कि इंडस्ट्री में बड़े लेवल पर नेपोटिज्म है.

इसी के चलते आउटसाइडर्स का साइडलाइन कर दिया जाता है. आउटसाइडर्स को काम नहीं दिया जाता. या फिर पर उनके ऊपर दबाव बनाया जाता है.

इसलिए कंगना चाहती हैं कि इन सब चीजों पर ध्यान दिया जाए, ताकि एक टैलेंटेड आउटसाइडर को इसका शिकार नहीं होना पड़े.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker