ठाकुर सज्जन सिंह ICU में मौत से जंग लड़ रहे है वित्तीय सहायता के लिए भाई ने लगाई गुहार
टीवी अभिनेता अनुपम श्यामए जो शो मन की आवाज़ प्रतिज्ञा में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैंए जिसमें उन्होंने ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाया थाए को सोमवार रात डायलिसिस के बाद कथित तौर पर उनकी हालत और ज्यादा खराब हो गयी जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल केआईसीयू में भर्ती कराया गया है।
उनके भाई ने अनुपम श्याम के इलाज के लिए इंडस्ट्री के लोगों से वित्तीय मदद मांगी हैं। उन्होंने बिरादरी से अनुरोध किया है कि अनुपम श्याम की हालत ठीक नहीं है उनके ईलाज के लिए पैसे नहीं है जो कुछ था वो खत्म हो गया है कृपया इस स्थिति में कोई मदद करें। अनुपम की स्वास्थ्य स्थिति और वित्तीय सहायता की आवश्यकता के बारे में बात करते हुए उनके भाई अनुराग ने Spotboye.com को बतायाए श्वह पिछले छह महीनों से अस्वस्थ चल रहे हैं।
उनकी किडनी में संक्रमण हैए जिसके कारण हमने उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया था और लगभग डेढ़ महीने तक उनका इलाज किया। उस समय उनकी सेहत ठीक रही लेकिन डॉक्टर ने उन्हें समय.समय पर डायलिसिस का सुझाव दिया लेकिन उन्होंने आयुर्वेदिक उपचार के लिए जाने का फैसला किया क्योंकि डायलिसिस में बहुत खर्च होता है। आयुर्वेदिक उपचार से कोई मदद नहीं मिली। हाल ही में डायलिसिस नहीं करवाने के कारण वह ज्यादा बीमार हो गए।
उनकी छाती पानी से भर गई थीए इसलिए हमने फिर से उनका डायलिसिस शुरू किया और उन्हें राहत मिलने लगी। श्उन्होंने कहाए ष्मैं मलाड अस्पताल में उनका डायलिसिस करवा रहा थाए लेकिन कल उनका डायलिसिस कराने के बाद उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गयीए वहां के डॉक्टर ने सुझाव दिया कि हम उन्हें किसी अन्य अस्पताल में ले जाएंए जिसमें आईसीयू है।
इसलिए मैंने उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन यह महंगा है और हमारे पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। अनुपम ने जो कुछ कमाया हैए वह सब उसकी दवा पर खर्च हो चुका है। हमें वास्तव में पैसे की जरूरत है। मैं आप सभी से उनकी बिरादरी में इस बात को फैलाने का अनुरोध करता हूं ताकि कोई आगे आकर हमारी मदद कर सके। श्