मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेश 27 जुलाई, सोमवार को 12वीं का रिजल्ट करेगा जारी

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (MPBSE) 27 जुलाई, सोमवार को 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षा में शामिल करीब 8 लाख स्टूडेंट्स 10वीं के रिजल्ट के बाद से ही अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स कल 3 बजे के बाद अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

30 साल में पहली बार दोनों रिजल्ट अलग-अलग

वहीं, लॉकडाउन के कारण राज्य में 20 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। 1 से 11 अप्रैल तक चलने वाली दृष्टिहीन मूकबधिर (दिव्यांग) छात्रों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई। हालांकि, बाद में 12वीं की बची परीक्षाओं को बाद में आयोजित किया गया। 30 साल में यह पहली बार है जब 10वीं- 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग घोषित किए जा रहे हैं। इससे पहले बोर्ड ने 4 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट घोषित किया था, जिसमें 62.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

12वीं के बचे पेपर हुए थे दोबारा

12वीं हायर सेकंडरी स्कूल के लिए परीक्षा के बाकी पेपरों की परीक्षा ली गई थी। ये परीक्षाएं 8 जून से 16 जून के बीच हुईं। हालांकि, इनमें भी शामिल नहीं हो पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। इनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी।

72 दिन देरी से आ रहा रिजल्ट

पिछले साल मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं- 12वीं का रिजल्ट 15 मई को घोषित किया था। साल 2019 में 12वीं के 72.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। एमपी बोर्ड 12वीं में 76.31 फीसदी लड़कियां पास हुई थी, जबकि 68.94 फीसदी लड़को ने सफलता हासिल की थी।

SMS से देखें नतीजें

12वीं के छात्र-छात्राएं मैसेज के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए छात्र को अपना रोल नंबर 56263 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स को रिजल्ट मोबाइल पर दिखने लगेगा।

यहां देखें रिजल्ट

  • www.mpresults.nic.in
  • www.mpbse.mponline.gov.in
  • www.mpbse.nic.in
  • https://www.fastresult.in

मोबाइल फोन ऐप

  • गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP, MP Mobile और FastResult App पर
  • Window App Store पर MP Mobile App पर

ऐसे देखें परिणाम

  • सबसे ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
  • यहां एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज कुछ नए ऑप्शन के साथ खुल जाएगा।
  • अब मांगी गई डिटेल्स जैसे रोल नंबर,एप्लिकेशन नंबर भरें।
  • सबमिट करते ही एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर आ जाएगा।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker