FAA के अनुसार, बोर्ड पर छह लोगों के साथ एक विमान यूटा में एक आवासीय क्षेत्र में हुआ दुर्घटनाग्रस्त
यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, बोर्ड पर छह लोगों के साथ एक विमान यूटा में एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एफएए ने एक बयान में कहा कि एक एकल इंजन वाला पाइपर पीए -32, पश्चिमी जॉर्डन, यूटा में शनिवार दोपहर एक आवासीय इलाके में हादसे का शिकार हो गया। उन्होंने कहा कि विमान अज्ञात परिस्थितियों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे के वक्त छह लोग उसमें सवार थे।
फॉक्स 13 के प्रसारणकर्ता ने बताया है कि दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं और तीन घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड हादसे पर नजर रखेगा।