केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम किया घोषित, नोएडा के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। सीबीएसई के कक्षा 10वीं के परिणामों में इस बार दिल्ली के मुकाबले नोएडा का प्रदर्शन बेहतर देखने को मिला। नोएडा में 87.51 फीसद छात्रों ने पास किया प्रतिशत पास हुए, जबकि दिल्ली में 85.86 फीसद छात्र पास हुए। हालांकि नोएडा जोनवार रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर जगह नहीं बनाया पाया। नोएडा इस बार जिले वाल रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। वहीं, पश्चिमी दिल्ली 14वें व पूर्वी दिल्ली 15वें स्थान पर है।
केंद्रीय विद्यालय के 99.23 फीसद छात्र हुए पास
कक्षा 10वीं के परिणामों में इस सत्र में सबसे अच्छा प्रदर्शन केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों का रहा। देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों के 99.23 फीसद छात्र पास हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के 98.66 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए। जबकि सरकारी स्कूलों का पास फीसद 80.91 रहा और सरकारी सहायता प्राप्त छात्रों का पास फीसद 77.82 रहा।
सभी इंस्टीट्यूट का पास फीसद:
केवी – 99.23 फीसद
जेएनवी – 98.66 फीसद
सीटीएसए – 93.67 फीसद
स्वतंत्र – 92.81 फीसद
सरकारी – 80.91 फीसद
सरकारी सहायता प्राप्त – 77.82 प्रतिशत
विदेशी स्कूलों के पास फीसद में आई थोड़ी गिरावट
सीबीएसई के विदेश में इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 79 केंद्र बनाए गए थे। इस बार विदेशी स्कूलों के छात्रों का पास फीसद 98.67 रहा। जबकि पिछले वर्ष 98.75 था।