पाकिस्तान में संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 50 हजार पार, पढ़े पूरी खबर

पाकिस्तान में सोमवार को संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 50 हजार पार गया। पिछले 24 घंटे में देश में 2,769 संक्रमित केस दर्ज किए गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, देश में 69 नए लोगों की मौत दर्ज की गई है, जिसके बाद देश में मरनवालों का आंकड़ा 5,226 तक पहुंच गई है। वहीं 1,837 मरीजों की संख्या गंभीर बनी हुई है।

रिकवरी की दर में सुधार हो रहा था और अब तक देशभर में 161,917 मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल 251,625 संक्रमणों में से सिंध में 105,533 मामले, पंजाब87,043, खैबर-पख्तूनख्वा 30,486, इस्लामाबाद 14,108, बलूचिस्तान 11,185, गिलगित-बाल्टि 1,671 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर  में 1,599 मामले हैं।पिछले 24 घंटों में 22,532 सहित कुल 1,585,170 परीक्षण किए गए हैं।

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना संकट से जूझ रही है। इस वक्त वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 25 लाख  के पार पहुंच गया है। वहीं मरनेवालों की संख्या 5 लाख के पार पुहंच चुकी है। दुनिया में इस वायरस से सबसे ज्यादा अमेरिका संक्रमित देश है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 33 लाख 66 हजार के पार पहुंच गई  है वहीं मरनवोलों की संख्या  1 लाख 37 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 18 लाख 66 के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या

72 हजार के पार पहुंच गई है। तीसरे नंबर पर भारत सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। यहां पर 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख 78 हजार के पार पहुंच गया है। भारत के बाद रूस प्रभावित देश है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख 27  हजार के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या

11 हजार के पार पहुंच गई है। बता दें कि रूस की दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन का मानव ट्रायल पूरा कर लिया है। इसमें उन्हें सफलता भी मिली है। रूस के बाद चिली, मेक्सिको, और यूके सबसे ज्यादा संक्रमित देश है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker