अधिवक्ताओं एवं वादकारियों के लिए न्याय बन्धु एप शुरू

लखनऊः
भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा अधिवक्ताओं, वादकारियों एवं समाज के कमजोर समुदायों को निःशुल्क विधिक सेवा प्रदान करने हेतु न्याय बन्धु ऐप शुरू किया गया है। अब गरीब, जरूरतमंद लोगों केे लिए पंजीकृत बोनो एडवोकेट्स की निःशुल्क विधिक सेवाएं न्याय बन्धु मोबाइल एप पर उपलब्ध हैैैं। यह ऐप अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषा में है।

यह जानकारी उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुदीप कुमार जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया है कि निःशुल्क कानूनी सेवा लेने हेतु  विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम-1987 की धारा 12 के दायरे में आने वाला कोई भी व्यक्ति आवेदक हो सकता है।

उन्होंने बताया कि न्याय बन्धु ऐप किसी भी एण्ड्रायड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से (निःशुल्क) डाउनलोड किया जा सकता है। प्रो-बोनो लीगल सर्विसेज की सुविधाएं निःशुल्क हैं। यद्यपि आवेदक और एडवोकेट की आपसी सहमति से आवेदक को फोटोकापी, डाक और टाइप करने के ख़र्चो का भुगतान करना होगा।

इस प्रोग्राम में रजिस्टर्ड एडवोकेट्स को कोई भी सर्टिफिकेट या पहचान पत्र देने की जरूरत नहीं है।
न्याय बन्धु ऐप के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी लखनऊ स्थित विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker