कोरोनावायरस मरीज़ों का आंकड़ा 1,58,000 के पार, पिछले 24 घंटे में 6,566 नए मामले
दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,58,333 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 4,531 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,566 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की जान गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 67,692 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 42.75 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 97 मौतें होने की जानकारी मंगलवार को सामने आयी जो कि एक दिन में सबसे अधिक है और 2,091 नये मामले भी सामने आए। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि इसमें से 39 मौतें अकेले मुम्बई शहर में हुई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,792 हो गई जबकि कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 54,758 हो गए।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है. 24 घंटों में 792 नए मामले सामने आए हैं।
इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 15,257 पर पहुंच गया है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 310 मरीज ठीक/डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं। इसी के साथ कुल मिलाकर अब तक 7264 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं। सरकार की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई।