BCCI ने कहा इस समय श्रीलंका का दौरा लगभग असंभव लग रहा
इस समय जब सभी क्रिकेट बोर्ड कोरोना वायरस के कारण दौरे रद्द कर रहे हैं, वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने BCCI से दौरा रद्द न करने की अपील की है और जुलाई के मध्य में होने वाले सीमित ओवरों की सीरीज के दौरे को बरकरार रखने को कहा है। भारतीय बोर्ड को हालांकि लगता है कि यह लगभग असंभव है।
BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि इसमें अभी भी हालांकि कुछ समय है, लेकिन भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका का दौरा करे, यह लगभग असंभव सा लग रहा है।
BCCI के अधिकारी ने कहा, ‘मैं यह कहूंगा कि इस समय दौरे का होना लगभग असंभव लग रहा है. पहले तो हमें मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक समय एक ही कदम उठाना होगा। आपको पता होगा कि इस समय हमारे कुछ खिलाड़ी मुंबई और बेंगलुरु में फंसे हुए हैं।’
अधिकारी ने कहा, ‘यह दोनों जोन कोरोना वायरस से काफी प्रभावित हैं। क्या भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना दौरा करेगी, इस सवाल में जाने के बजाए मैं यह सवाल करूंगा कि क्या अंतरराष्ट्रीय यातायात संभव हो सकेगा? इसलिए हमें इंतजार करने की नीति अपनानी होगी।’
अधिकारी ने कहा, ‘लेकिन, सरकार जितनी शिद्दत से कोरोना वायरस से लड़ रही है, उसमें मुझे संदेह है कि हम जुलाई के मध्य में बाहर सफर करने की स्थिति में होंगे। BCCI निश्चित तौर पर अपनी सारी प्रतिबद्धताएं पूरी करने की कोशिश करेगी, अभी नहीं तो बाद में, जो दोनों बॉर्डर्स के लिए मुफीद रहेगा।’
अधिकारी ने कहा, ‘लेकिन, मौजूदा स्थिति को देखते हुए सुरक्षा प्राथमिकता है। साथ ही रेड जोन से खिलाड़ियों को ग्रीन जोन में लाने की मंजूरी नहीं है। अगर सरकार निकट भविष्य में इसे मंजूरी देती है तो देखते हैं कि क्या होता है और क्या हम घरेलू क्रिकेट शुरू कर सकते हैं। इस समय घरेलू क्रिकेट पर ध्यान है।’ श्रीलंका के अखबर द आइसलैंड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई से जुलाई के मध्य में होने वाले दौरे को रद्द न करने की अपील की है।