नेशनल कैंप में शामिल उत्तर प्रदेश की एथलीट प्राची चौधरी फंसी डोप में

टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में जुटी नेशनल कैंप में शामिल उत्तर प्रदेश की एथलीट प्राची चौधरी डोप में फंस गई हैं। जकार्ता एशियाई खेलों के लिए चार गुणा चार सौ मीटर रिले टीम में चयन नहीं होने पर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया को अदालत में घसीटने वाली प्राची के सैंपल में सिंथेटिक स्टेरायड ऑक्जेंड्रोलॉन पाया गया है। उन्हें नाडा की ओर से अस्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यही नहीं फेडरेशन ने उन्हें कैंप से निष्कासित कर दिया है।

एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप में चार गुणा चार सौ मीटर रिले का रजत जीतने वाली और विश्व चैंपियनशिप केलिए टीम में चयनित होने वाली प्राची को फेडरेशन ने टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए नेशनल कैंप में शामिल किया था।

नेशनल कैंप में ही नाडा ने उनका आउट ऑफ कंपटीशन सैंपल लिया जो ऐसे स्टेरायड के लिए पॉजिटिव पाया गया। ऑक्जेंड्रोलॉन स्टेरायड काफी दुर्लभ है। नाडा की ओर से जितनी भी एथलीट आज तक डोप में फंसे हैं। उनमें से महज चार ही स्टेरायड के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं।

यही नहीं कोलकाता अंतरराष्ट्रीय मैराथन में स्वर्ण जीतने वाली एथलीट किरनजीत कौर भी डोप में फंस गई हैं। अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन की ओर से लिए गए उनके सैंपल में एसएआरएम पाया गया है।नेशनल कैंप में शामिल यूपी की एथलीट प्राची ने एएफआई को घसीटा था अदालत में

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker