तलाक के बाद पत्नी को नहीं देने पड़े रुपए, इसलिए लगा दी 5.3 करोड़ रुपए में आग
ओटावा। तलाक के बाद पत्नी को गुजारा-भत्ते के रुप में बड़ी रकम नहीं देनी पड़े, इसलिए एक शख्स ने 10 लाख कनाडाई डॉलर (करीब 5.3 करोड़ रुपए) में आग लगा दी। यह अजीबो-गरीब घटना कनाडा में सामने आई है, जहां बिजनेसमैन ब्रूस मक्कोनविले ने कोर्ट को बताया कि उसने छह बैंक अकाउंट्स से पैसे निकलवाए और उनमें आग लगा दी।
ब्रूस ने जस्टिस केविन फिलिप्स को बताया कि उसके 6 बैंक अकाउंट्स थे। उसने 25 बार में इन खातों सो करीब 5.3 करोड़ रुपए निकालकर जला दिए। उसने कोर्ट को यह भी बताया कि इन रुपयों को जलाने का उसके पास न तो कोई गवाह है और न ही कोई सबूत है क्योंकि यह कोई ऐसी चीज नहीं थी जो मैं आम तौर पर करता हूं। इस मामले में कोर्ट ने अपने आदेशों का उल्लंघन करने के जुर्म में ब्रूस को एक महीने की जेल की सजा सुनाई है।
लोगों को ब्रूस की बात पर यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन जब उसने सभी बैंकों से निकाले गए रुपयों की रसीद दिखाई, तो यकीन हुआ। ब्रूस ने जिन रुपयों में आग लगाई थी, उसे उसने प्रॉपर्टी बेच कर जमा किया था। उसने अपनी जिंदगीभर की कमाई को सिर्फ इसलिए आग के हवाले कर दिया क्योंकि उसे पत्नी को कुछ भी नहीं देना पड़े।
ब्रूस की इस हरकत से बेहद नाराज जस्टिस ने कहा कि यह हरकत व्यक्तिगत तौर और सार्वजनिक नजरिए से भी गैरजिम्मेदाराना है। इस सजा के लिए कोर्ट ने ब्रूस को 30 दिन के लिए जेल भेज दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि उसे रोजाना अपनी पूर्व-पत्नी को 2000 डॉलर देने होंगे, जब तक कि वह कोर्ट के सामने अपनी मंगेतर को पेश नहीं करता है।