Bigg Boss 13: Asim Riaz की गर्लफ्रेंड है घर से बाहर, Sidharth Shukla के सामने किया था खुलासा
Bigg Boss 13: Asim Riaz को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और उनका हिमांशी खुराना को लेकर प्यार भी लवरबॉय का अवतार दिखा रहा है। हिमांशी भले ही किसी और रिलेशनशिप में थी लेकिन असीम रियाज के करीब आने से खुद को रोक न सकी। अब वह असीम को सपोर्ट करने के लिए घर में फिर एंट्री के लिए तैयार है।
लेकिन असीम फिलहाल सिंगल है या नहीं, इस वीडियो में खुलासा हुआ है। असीम रियाज ने हिमांशी के सामने कभी नहीं स्वीकारा था कि घर के बाहर उनकी कोई गर्लफ्रेंड है। लेकिन एक पुराने वीडियो में असीम Sidharth Shukla के सामने अपने रिश्ते का खुलासा कर रहे हैं। इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि उनकी एक गर्लफ्रेंड है जो कि एक मॉडल है लेकिन अभी तक रिश्ता टूटा नहीं है। वह कंफ्यूज नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ने पूछा कि रिलेशनशिप कब टूटी तो वह कहते हैं,
अभी बस यहां आने से पहले। जब सिद्धार्थ ने आगे पूछा तो वह कहते हैं कि अभी भी वह उस रिश्ते में हैं, टूटी नहीं है, लेकिन इन दिनों ज्यादा बात नहीं होती है। वह कहते हैं कि दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं है। हालांकि उन्होंने लड़की का नाम नहीं बताया है।
बता दें कि निर्माताओं ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें हिमांशी खुराना को घर में आते हुए बताया गया है। असीम उसे गले लगात है, चूम लेता है और घुटने पर बैठकर प्रपोज करते है और पूछता है तुम मुझसे शादी करोगी। वह कहता है कि अभी तक किसी लड़की से इस तरह नहीं किया।