US-ईरान तनाव के बीच Petrol और Diesel फिर हुआ महंगा, जानिए आज के दाम
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े तनाव के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑइल की कीमतों में पिछले एक हफ्ते में उछाल देखा गया है। देश में Petrol और Diesel की कीमतों में एक दिन की राहत मिलने के बाद आज फिर उछाल आ गया है। ऑइल कंपनियों द्वारा पेट्रोल, डीजल के दाम में आज बढ़ोतरी कर दी गई है। पेट्रोल की कीमत आज 8 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ी है वहीं डीजल 16 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। कोलकाता और चेन्नई में दाम में 6 पैसे और 8 पैसे की बढ़ोतरी सामने आई है।
देश के चार महानगरों में यह रहे दाम
इंडियन ऑइल (Indian Oil) की Website के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल 75.81 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 81.40 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 78.39 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 78.77 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं इन चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 68.94 रुपये, 72.29 रुपये, 71.31 रुपये और 71.85 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
क्रूड ऑइल में आया यह बदलाव
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज WTI और ब्रेंट क्रूड में आधा फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार होता नजर आया। इसमें क्रमश: 60 डॉलर प्रति औंस और 66 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार देखा गया है। गौरतलब है कि बुधवार को MCX पर कच्चा तेल जनवरी वायदा पर 248 रुपए गिरावट के साथ 4,246 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।