पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जारी है वृद्धि का सिलसिला, आपके शहर में ये हो गए भाव
कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर नौ पैसे जबकि डीजल के भाव में 11 पैसे प्रति लीटर की तेजी दर्ज की गई। शहर में आपको एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 75.54 रुपये जबकि एक लीटर डीजल खरीदने के लिए 68.51 रुपये खर्च करने होंगे।
मुंबई में डीजल 12 पैसे महंगा
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर नौ पैसे की वृद्धि दर्ज की गई है। शहर में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 78.13 रुपये चुकाने होंगे। वहीं एक लीटर डीजल के लिए आपको 70.87 रुपये का भुगतान करना होगा। देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में पेट्रोल नौ पैसे की तेजी के साथ 81.13 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। यहां एक लीटर डीजल के लिए कल के मुकाबले प्रति लीटर 12 पैसे अधिक का भुगतान करना होगा। शहर में डीजल की कीमत 71.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल का दाम 78.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल के भाव में 11 पैसे प्रति लीटर की तेजी दर्ज गई है। शहर में एक लीटर डीजल की कीमत 72.39 रुपये हो गई है।
दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का दाम सात पैसे की तेजी के साथ 74.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का भाव 11 पैसे की तेजी के साथ 68.78 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल का दाम 76.55 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 68.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
गुरुग्राम में पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 76.67 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। शहर में डीजल की कीमत 67.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का भाव 80.17 रुपये हो गया है। एक लीटर के लिए आपको 73.22 रुपये का भुगतान करना होगा।