अभी निपटा ले अपने सारे बैंक के काम, होने जा रही 4 दिन हड़ताल

Image result for बैंक में हड़ताल

अगर आपको अपने बैंक में कोई काम है, तो फौरन उसे पूरा कर लें. दरअसल देश के लगभग साढे चार लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले हैं, ऐसी स्थिति में 4 दिनों तक बैंक लगातार बंद रहेंगे.

बैंक अधिकारियों के चारों संगठन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स और इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस ने आगामी 26 और 27 सितंबर को विभिन्न मुद्दों को लेकर हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. इन तमाम संगठनों की मांग है बैंकों का विलय रोका जाए.

इस दो दिवसीय हड़ताल में पंजाब नेशनल बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा आंध्र बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित तमाम राष्ट्रीय बैंक शामिल रहेंगे. इलाहाबाद बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के सुनील सिंह की मानें तो इस दो दिवसीय हड़ताल में 4:30 लाख से अधिक बैंक कर्मी शामिल होंगे.

26 और 27 सितंबर को गुरुवार और शुक्रवार है. इसके बाद 28 सितंबर को फोर्थ सैटरडे और फिर 29 सितंबर को रविवार है. इसलिए बैंक लगातार 4 दिनों तक बंद रहेंगे.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker