ऋषि कपूर हुए कैंसर मुक्त, 11 महीने 11 दिन बाद लौटे भारत, ट्वीट कर यूं जताई खुशी
एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर मंगलवार को भारत लौट आए हैं। ऋषि कपूर कैंसर की बीमारी से लगभग पूरी तरह ठीक हो गए हैं। ऋषि पिछले साल सितम्बर माह में कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए थे। इस दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर उनके साथ थी। कई सेलिब्रिटी ऋषि कपूर से मिलने वहां जाते रहते थे। ऋषि कपूर और नीते कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर न्यूयॉर्क से सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जोड़े। इस दौरान ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने फोटो शेयर कर तो कभी समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। ऋषि कपूर ने मंगलवार को ट्वीट किया-’11 महीने और 11 दिन बाद घर वापस लौट आया हूं! आप सभी को धन्यवाद।
BACK HOME!!!!!! 11 Months 11days! Thank you all!
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 9, 2019
अभिनेता अनुपम खेर ने सोमवार को ऋषि कपूर और नीतू के भारत वापस जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। अनुपम ने ट्वीट किया था- ‘प्यारी नीतू कपूर और ऋषि कपूर, न्यूयॉर्क में करीब एक साल रहने के बाद भारत वापसी का आपका सफर सुरक्षित हो ऐसी कामना करता हूं। एक ही वक्त पर मैं खुश भी हूं और दुखी भी। मैं आपको बहुत ज्यादा याद करूंगा। हमने साथ में बहुत अच्छा वक्त बिताया है। आपको प्यार और दुआं।’
पिछले दिनों आशा भोंसले के ट्वीट का जवाब देते हुए ऋषि कपूर ने कहा था कि माफ कीजिए, अब आपकी शिकायत दूर हो जाएगी ! आशा भोंसले ने ट्वीट किया था- ‘ऋषि कपूर आपने पिछले साल मुझे फोन पर विश किया था जब आप फिल्म के लिए अपने बाल और मेकअप करवा रहे थे। हमने आपके घर पर भोजन करने की बात कही थी। तब से आप यूएसए में हैं और मैं सोच रही थी कि आप कब वापस आएंगे। अपना ख्याल रखा करो।
अभिनेता ऋषि कपूर ने हाल में अपना 67वां जन्मदिन मनाया था। जन्मदिन के मौके पर ऋषि पत्नी नीतू कपूर के साथ डिनर डेट पर गए थे। इस दौरान ऋषि ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए निकाला था। ऋषि कपूर ने ट्विटर पर रेस्टोरेंट की एक फोटो शेयर की थी। ऋषि ने कैप्शन में लिखा था-‘ नीतू के साथ पार्क और मैड के बीच 65वीं स्ट्रीट पर मौजूद डेनियल बोउल्ड्स फ्लैगशिप रेस्टोरेंट में जन्मदिन का डिनर निराशाजनक रहा। अत्यधिक महंगा, ऊंचे दाम और घमंडी। मैं यहां किसी को जाने की सलाह नहीं दूंगा।’