राहुल गांधी बोले-पीएम करते हैं सिर्फ दिखावा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मंच पर मौजूद रहे।

राहुल गांधी ने बारिश के बीच जुटी भीड़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं देश के हर कोने में जाता हूं, वहां बिहार के युवा काम करते नजर आते हैं। अब समय आ गया है कि बिहार के लोग अपने ही प्रदेश में रोजगार पाएं और बिहार को आत्मनिर्भर बनाएं।’

पीएम मोदी पर सीधा हमला

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘पीएम मोदी को सिर्फ वोट लेने से मतलब है, गरीबों की तकलीफ से नहीं। वे दिखावे की राजनीति करते हैं। उन्होंने छोटे उद्योगों को खत्म कर अदानी-अंबानी को फायदा पहुंचाया है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा सपना है कि अब ‘मेड इन चाइना’ नहीं, बल्कि ‘मेड इन बिहार’ लिखा जाए। मोबाइल, शर्ट, पैंट सब बिहार में बने। बिहार के युवाओं को अपने ही राज्य की फैक्ट्रियों में रोजगार मिले।’

बिहार में रोजगार और विकास पर सवाल

राहुल गांधी ने कहा, ‘बिहार में बिहारियों का भविष्य नहीं है, यही सच्चाई है। आज हर युवा यही कहता है। पिछले 20 वर्षों में इन लोगों ने कुछ नहीं किया। मोदी सरकार ने रोजगार के नाम पर सिर्फ अदानी-अंबानी के लिए काम किया है। यही वजह है कि अब दूसरे प्रदेशों के लोग बिहार आने से कतराते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम सबका सपना है कि बिहार के युवाओं के हाथों में ‘मेड इन बिहार’ लिखा हो, ताकि रोजगार यहीं पैदा हो।’

‘सीएम का रिमोट बीजेपी के पास’

राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार बीजेपी के इशारे पर चलते हैं। मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के पास है।’ उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस एकजुट हैं और बिहार को बदलने के लिए काम कर रहे हैं।

राहुल ने आगे कहा, ‘हमने वोट चोरी के खिलाफ लंबी यात्रा की, 20 जिलों में घूमे, गांव-गांव पहुंचे। अब बिहार सबसे आगे जा सकता है और जरूर जाएगा। लेकिन बीजेपी और एनडीए को सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने सदन में पीएम मोदी से कहा था कि जाति गणना कराएं, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। बीजेपी सामाजिक न्याय के खिलाफ है।’

“पेपर लीक से बर्बाद हो रहा भविष्य’

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में शिक्षा की हालत बेहद खराब है। ‘यहां मेहनती युवाओं की कद्र नहीं है। वे कर्ज लेकर लाखों रुपए खर्च करते हैं, फिर भी रोजगार नहीं पाते। एग्जाम के पेपर लीक हो जाते हैं, जिससे मेहनत बेकार चली जाती है।’ उन्होंने कहा, ‘आज भी मैं दिल्ली में एम्स के फ्लाईओवर के नीचे बिहारी युवाओं को देखता हूं जो अपनी तकलीफें बताते हैं। बिहार को बदलने के लिए आया हूं और बदलकर रहूंगा।’ राहुल ने कहा कि ‘पीएम मोदी सिर्फ आपका वोट चाहते हैं, आपकी परेशानियों से उन्हें कोई मतलब नहीं है।’ उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार के युवाओं के भविष्य के लिए इस बार बदलाव लाना जरूरी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker