नीतीश कुमार की पार्टी से 37 पिछड़ा प्रत्याशी, देखें जदयू का जातीय गणित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने 101 उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी है। 15 अक्तूबर को पहली सूची में 57 और 16 अक्तूबर को दूसरी सूची में 44 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। जातीय जनगणना कराने वाले सीएम नीतीश कुमार ने उम्मीदवारों के चयन में सामाजिक समीकरण को पूरी तरह ध्यान में रखा है। जनता दल यूनाईटेड ने इस बार पिछले और अतिपिछड़े समाज से कुल 59 लोगों को टिकट दिया है। वहीं अगड़ी जातियों में सबसे अधिक टिकट राजपूत समाज के लोगों को दिया है। इसमें सीएम नीतीश कुमार के करीबी आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और 2020 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव जीतने वाले सुमित सिंह का नाम भी शामिल है।

जानिए, किस वर्ग से कितने प्रत्याशियों को दिया टिकट
जदयू की प्रत्याशियों की सूची में इस बार पिछड़े वर्ग से 37, अतिपिछड़ा 22, सामान्य से 22, अनुसूचित जाति से 15, अल्पसंख्यक से चार, अनुसूचित जनजाति से एक प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं कुल 101 प्रत्याशियों में 13 महिला भी हैं। जदयू ने सबसे अधिक कुशवाहा समाज के 13 प्रत्याशी, कुर्मी समाज के 12 प्रत्याशी, राजपूत समाज के 10 प्रत्याशी, भूमिहार समाज के 9 प्रत्याशी, यादव और धानुक समाज के आठ प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है।

आइए जानते हैं किस जाति के कितने उम्मीदवार को जदयू ने दिया टिकट…
क्र. जाति संख्या
1 धानुक 08
2 मल्लाह 03
3 गंगौता 02
4 कामत 02
5 चंद्रवंशी 02
6 तेली 02
7 कलवार 02
8 हलुवाई 01
9 कानू 01
10 अग्रहरि 01
11 सुढ़ी 01
12 गोश्वामी 01
13 कुशवाहा 13
14 कुर्मी 12
15 यादव 08
16 मुसहर / मांझी 05
17 रविदास 05
18 पासी 02
19 पासवान 01
20 धोबी 01
21 सरदार / बांसफोर 01
22 खरवार 01
23 राजपूत 10
24 भूमिहार 09
25 ब्राह्मण 02
26 कायस्थ 01
27 अल्पसंख्यक (2 अतिपिछड़ा, 2 सामान्य) 04

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker