सीधी हादसे के बाद सीएम यादव का दौरा रद्द, त्योंथर में देंगे सौगात

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गुरुवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसा उस जगह के नजदीक हुआ, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कार्यक्रम प्रस्तावित था। घटना में बीजेपी नेता मयापुर मंडल अध्यक्ष शिवकुमारी जायसवाल के परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक जेठूला गांव के पास सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह दुर्घटना हुई। सीएम के कार्यक्रम के लिए टेंट सामग्री लेकर खड़ा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे फंस गया, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।

विधायक ने की अपील, सीएम ने जताया दुख
हादसे के बाद सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने मुख्यमंत्री से कार्यक्रम स्थगित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष के परिवार में तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल है। इस पर मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त करते हुए शुक्रवार का सीधी दौरा रद्द कर दिया। सोशल मीडिया पर सीएम ने लिखा कि दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। साथ ही प्रशासन को पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

अब त्योंथर में करेंगे शिलान्यास
कार्यक्रम रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को रीवा जिले की त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के चाकघाट जाएंगे। यहां वे औद्योगिक क्षेत्र घूमा में निवेश करने वाले उद्योगपतियों को भूमि आवंटन-पत्र सौंपेंगे और उद्यमियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री करीब 162 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले पांच प्रमुख निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें 124 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से बन रहा कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र, लोक निर्माण विभाग का 1.6 किलोमीटर लंबाई का पहुंच मार्ग, ग्राम कठौती मझगवां से चौहान बस्ती तक 3.5 किलोमीटर सड़क, टमस नदी पर मीर बहरी घाट पर पुल निर्माण और ग्राम मझगवां डीही से लठिया तालाब तक 3.8 किलोमीटर सड़क शामिल है।

भोपाल में करेंगे विभागीय समीक्षा
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल स्थित समत्व भवन में वन विभाग और नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker