मध्य प्रदेश: बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी में आज तेज बारिश का अनुमान

मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मौसम धूप-छांव,बारिश-बूंदाबांदी, उमस, गर्मी के नजारे दिखा रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल सहित कई जिलों में गरज चमक के साथ पानी बरस सकता है और बिजली गिरने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि विदाई के दौरान भी पूरे प्रदेश में तेज बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है।

लोकल सिस्टम की एक्टिविटी
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के पास दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन एवं एक ट्रक की एक्टिविटी रही। इस वजह से कुछ जिलों में बारिश का दौर बन रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान बुरहानपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। अगले तीन दिन लोकल सिस्टम की वजह से बारिश की झड़ी लग सकती है। पिछले एक सप्ताह से ऐसा ही हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लोकल सिस्टम की एक्टिविटी होने से कई बार तेज बारिश हो जाती है।

भोपाल-ग्वालियर समेत 13 जिलों में बारिश
बुधवार को मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर समेत 13 जिलों में बारिश हुई। रीवा और सतना में सबसे ज्यादा पौने 2 इंच बारिश हो गई। टीकमगढ़ में सवा इंच, सतना में पौन इंच, और छिंदवाड़ा में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। भोपाल, ग्वालियर, पचमढ़ी, खजुराहो, नौगांव, सीधी, नर्मदापुरम, शाजापुर, पांढुर्णा, डिंडौरी समेत अन्य जिलों में भी बारिश दर्ज की गई।

30 सितंबर से लौटेगा का प्रदेश से मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी 30 सितंबर से शुरू हो सकती है। हालांकि कई प्रदेशों में मानसून की वापसी भी होने लगी है। आधे राजस्थान से मानसून लौट चुका है। वहीं, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों से भी मानसून लौटा है।

प्रदेश में अब तक 42.7 इंच बारिश दर्ज
मध्य प्रदेश में अब तक औसत 42.7 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 35.6 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.1 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है। गुना में सबसे ज्यादा 65 इंच पानी गिर चुका है। मंडला में 59 इंच, श्योपुर में 56.3 इंच, अशोकनगर में 54.7 इंच और शिवपुरी में 54.5 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं, सबसे कम 26 इंच बारिश खरगोन में हुई। शाजापुर में 27.3 इंच, बड़वानी में 27.6 इंच, बुरहानपुर में 28 इंच और खंडवा में 28.1 इंच पानी गिर चुका है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker