पुनपुन नदी पर तैयार हुआ बिहार का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज

पटना के पास पुनपुन शहर में ऋषिकेश के प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला की तर्ज पर बना केबल सस्पेंशन ब्रिज अब अंतिम चरण में है। करीब 320 मीटर लंबे इस आधुनिक पुल का निर्माण कार्य 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है और कुछ ही दिनों में इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
निर्माण की शुरुआत और लागत
पथ निर्माण विभाग के अनुसार, इस ब्रिज का निर्माण कार्य 31 अगस्त 2019 को शुरू किया गया था। इसकी शुरुआती लागत 46 करोड़ 77 लाख रुपये थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 82 करोड़ 99 लाख रुपये कर दिया गया। पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन ने बताया कि यह पुल आधुनिक इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण है और जल्द ही इसे आम लोगों के लिए समर्पित किया जाएगा।
पुल की खासियतें
बिहार का पहला हल्के वाहनों के लिए बना केबल सस्पेंशन ब्रिज
कुल लंबाई 320 मीटर
सस्पेंशन डेक की लंबाई 120 मीटर
संपर्क पथ 135 मीटर लंबा
डक्ट की लंबाई 200 मीटर
18 मजबूत केबल का इस्तेमाल
पाइलॉन की ऊंचाई 100 फीट
लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं
इस ब्रिज के शुरू होने से पुनपुन पिंडदान स्थल पर आने-जाने में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़ी सुविधा होगी। व्यापारियों और स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा। साथ ही, शहर में यातायात की भीड़भाड़ और जाम की समस्या से राहत मिलेगी।