यूपी: आज बेसिक-माध्यमिक के शिक्षकों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर परिषदीय विद्यालयों के 66 व माध्यमिक शिक्षा विभाग के 15 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार देंगे। लोकभवन में शाम चार बजे से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व मॉनीटरिंग के लिए टैबलेट, विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए प्रधानाचार्यों को टैबलेट व प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।

वहीं इस अवसर पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से शिक्षकों के नवाचारों के संकल उद्गम व कहानी संग्रह गुल्लक का विमोचन करेंगे। साथ ही उद्गम के डिजिटल प्लेटफार्म का शुभारंभ व बाल वाटिका हस्तपुस्तिका का विमोचन भी करेंगे। वहीं प्रदेश के दो शिक्षकों को दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने दी शिक्षक दिवस की बधाई

सीएम योगी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि महान दार्शनिक, प्रख्यात शिक्षाविद, पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। एक आदर्श शिक्षक के रूप में वे हमारे प्रेरणास्रोत रहे हैं। सीएम ने कहा कि देश व समाज की उत्तरोत्तर प्रगति में शिक्षा व शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने सभी शिक्षकों का आह्वान किया है कि वे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा अपनी भूमिका को राष्ट्र व समाज हित में और अधिक कारगर बनाने के लिए संकल्पबद्ध होकर प्रयास करें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker