टॉप कॉलेज की लिस्ट में शीर्ष-5 पर डीयू का कब्जा

एनआईआरएफ कॉलेज रैंकिंग 2025 जारी हो गई है। इस बार भी हिंदू कॉलेज नंबर-1 रहा, जबकि मिरांडा हाउस ने दूसरा स्थान हासिल किया।

शिक्षा मंत्रालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी कर दी है। इस साल भी कॉलेज कैटेगरी में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के कॉलेजों का दबदबा रहा। पिछले साल की तरह इस बार भी हिंदू कॉलेज ने टॉप किया है। वहीं, मिरांडा हाउस कॉलेज को दूसरा स्थान मिला है।

आज 4 सितंबर 2025 को घोषित हुई नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 में भारत के बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट जारी की गई। DU के कई कॉलेज टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। हंस राज कॉलेज तीसरे, किरोड़ीमल चौथे और सेंट स्टीफंस पांचवें स्थान पर रहा।

NIRF Ranking 2025: देश के टॉप-10 कॉलेज

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker