मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी दौरे पर देखेंगे पूर्वांचल का झूला, मयूर और धोबिया नृत्य

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का काशी में भव्य स्वागत किया जाएगा। 11 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री का काशी में आगमन होगा। इस दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम 11 सितंबर को काशी पहुंचेंगे। उनके भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर शहर तक जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। अफसरों ने चिह्नित स्थलों का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश जारी किए हैं।

एयरपोर्ट पर शहर के नागरिक और स्कूली बच्चे हाथों में भारत और मॉरीशस के राष्ट्रीय ध्वज से स्वागत करेंगे। पूर्वांचल से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। मॉरीशस प्रधानमंत्री नदेसर स्थित ताज होटल में ठहरेंगे। यहां झूला, मयूर और धोबिया नृत्य से उनका स्वागत होगा।

पूर्वांचल के प्रमुख लोकगीत कजरी, बिरहा, सोहर, चैती और कहरवा की प्रस्तुति की जाएगी। इसके लिए संस्कृति और पर्यटन विभाग ने कलाकारों को जिम्मेदारियां देनी शुरू कर दी हैं। इससे पहले एयरपोर्ट पर उन्हें यहां गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा।

बता दें कि काशी के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ पहली बार द्विपक्षीय बैठक करेंगे। व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर बातचीत होगी।

वहीं, उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से रात्रिभोज दिया जाएगा। इसके साथ ही वह श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव में पूजन करेंगे। काशी के महत्वूपर्ण सांस्कृतिक स्थलों का दौरा भी करेंगे। होटल में वाराणसी सहित पूरे प्रदेश के जीआई और ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker