बारिश से उत्तरकाशी–चमोली में हाईवे और कई मार्ग बाधित

उत्तराखंड में लगातार बारिश से हालात चिंताजनक है। उत्तरकाशी और चमोली में कई राष्ट्रीय राजमार्ग मलबे से बाधित हैं, जबकि देहरादून व उत्तरकाशी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे बंद है तो वहीं नदियां उफान पर हैं।

प्रदेश में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। उत्तरकाशी और चमोली जिलों में कई राष्ट्रीय राजमार्ग और आंतरिक मार्ग मलबा आने से बाधित हो गए हैं। बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग सेलंग के समीप हाईवे पर मलबा आने से बंद है। मौसम विभाग ने देहरादून और उत्तरकाशी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं चिंता का कारण बने स्यान चट्टी को लेकर भी राहतभरा अपडेट सामने आया है।

उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास मलबा आने से बाधित है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग झर्जर गाड़, जंगलचट्टी, बनास, नारदचट्टी, कल्याणी, हरेती और फेडी के पास मलबा व पत्थर आने से अवरुद्ध है। एनएच की ओर से मार्ग खोलने का काम जारी है।

स्याना चट्टी में राहत। यमुना नदी पर बनी झील का जलस्तर घटा है, जिससे स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राहत की सांस ली। हालांकि सुरक्षा कारणों से मोटर पुल पर आवाजाही बंद रखी गई है।वहीं बड़कोट–डामटा–विकासनगर मार्ग, उत्तरकाशी–सुवाखोली–देहरादून मार्ग और उत्तरकाशी–लम्बगांव मार्ग यातायात के लिए सुचारू है।

चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग के पास कमेड़ा में बंद हो गया है। हाईवे खोलने में तीन से चार घंटे का समय लग सकता है। उधर, थराली, देवाल, आदिबद्री समेत कई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है।

लगातार बारिश से पिंडर और अलकनंदा नदियां तेज बहाव में हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी और देहरादून जिलों में अगले कुछ घंटों में कई दौर की भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। शेष जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।

मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के मुताबिक रेड और ऑरेंज अलर्ट वाले सभी जिलों में आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। सोमवार को भी पहाड़ से लेकर मैदान तक कई दौर की बारिश देखने को मिली। वहीं, देहरादून और हरिद्वार को छोड़कर गढ़वाल और कुमाऊं के अन्य सभी जिलों में आज स्कूल बंद रखे गए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker