भाजपा का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- गाली-गलौज के लिए राहुल गांधी को पीएम मोदी से माफी मांगने को कहें खरगे

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राहुल गांधी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कथित तौर पर की गई गाली-गलौज के लिए माफी मांगने को कहना चाहिए। यह गाली-गलौज बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान हुई थी।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात
जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के लिए अपशब्दों का प्रयोग बेहद निंदनीय है। खरगे इतने वरिष्ठ नेता हैं कि उन्हें राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए कहना चाहिए।

हिमंत बिस्वा सरमा ने साधा निशाना
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में दावा किया कि कांग्रेस बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों के लिए माफी मांगने के स्थान पर इस मामले का राजनीतिकरण कर रही है।

कांग्रेस गांधी परिवार के अलावा कोई और देश का प्रधानमंत्री बने, इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती। यही कांग्रेस की मानसिकता है। राहुल, सोनिया और प्रियंका को लगता है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी केवल उनके लिए है।

स्मृति इरानी ने राहुला पर किया हमला
एएनआइ के अनुसार, भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने भी वोट अधिकार यात्रा के दौरान एक व्यक्ति द्वारा पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पद करोड़ों लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक है।

इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी भारत की संस्कृति नहीं है। राजनीति में किसी को भी इसे बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। प्रधानमंत्री का पद हमारे देश में संवैधानिक गरिमा का पद है। यह देश के लाखों लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक है। राजनीति में आपके बीच इतने मतभेद नहीं होने चाहिए कि आप नैतिक सीमाओं को पार कर जाएं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker