बरेली में बारिश के दौरान दो मकानों पर गिरी बिजली… दीवारों में आईं दरारें

बरेली में शनिवार को सुबह सात बजे से बारिश शुरू हुई। गरज-चमक के साथ हुई बारिश के दौरान भुता में दो मकानों पर बिजली गिरी, जिससे विद्युत चलित सभी उपकरण खराब हो गए। मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं।
बरेली में बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। शनिवार को सुबह ही काले बादल मंडराने लगे। शहर में सुबह सात बजे से रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इसके बाद आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इस दौरान विद्यार्थी भीगते हुए स्कूल पहुंचे। बारिश से तापमान में गिरावट होने से मौसम ठंडा हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हुई है। भुता कस्बे में बारिश के दौरान दो मकानों पर बिजली गिरी, जिससे विद्युत चलित उपकरण खराब हो गए। मौसम विभाग ने तीन दिन तक यलो अलर्ट जारी किया है। गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
भुता में दो मकानों पर गिरी बिजली
भुता कस्बा निवासी भूपराम गंगवार के मकान पर सुबह तेज बारिश के दौरान अचानक बिजली गिरने से मकान की दीवारों में दरार आ गईं। इन्वर्टर व बैटरी फट गई। विद्युत चलित सभी उपकरण पंखा, फ्रिज, कूलर सभी खराब हो गए हैं। बिजली गिरने से पड़ोस में रह रहे गोकरन लाल गंगवार के भी मकान में विद्युत चलित सभी उपकरण खराब हो गए हैं। घटना से मोहल्ले के लोगों में दहशत है।
विक्षोभ की सक्रियता में कमी आने से करीब चार दिन उमस से लोग बेहाल थे। शुक्रवार को मौसम बदला और सुबह-सुबह बारिश शुरू हो गई। दिन भर हल्के, घने बादल मंडराते रहे और 15 मिमी से ज्यादा बारिश से मौसम खुशगवार रहा। शनिवार सुबह भी बारिश का क्रम जारी रहा। दो घंटे के दरम्यान कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। बारिश के कारण शहर में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को जूझना पड़ा।
मैदानी इलाकों में तीन दिन तक बारिश के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, पश्चिम बंगाल पर संकेंद्रित निम्न वायुदाब क्षेत्र के उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ने से रुहेलखंड क्षेत्र में बारिश कम होने के साथ ही उष्मीय विकिरण से उमस हावी हुई थी। हालांकि, अब पहाड़ों से सटे मैदानी इलाकों में अनुकूल माहौल बनने पर करीब तीन दिन तक बारिश के आसार हैं।
शुक्रवार को अधिकतम पारा तीन डिग्री लुढ़ककर सामान्य से छह डिग्री कम 27.2 डिग्री और न्यूनतम सामान्य स्तर पर 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नमी का स्तर 95 फीसदी रहा।