Rinku Singh का भौकाल, भुवनेश्वर कुमार को भी नहीं बख्शा

Rinku Singh UP T20 League एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। यूपी टी20 लीग में उनके बल्ले से रनों की बारिश हो रही हैं। अब उन्होंने एक बार फिर तूफानी अर्धशतक लगा दिया है। मेरठ की तरफ से खेलते हुए रिंकू ने लखनऊ फाल्कंस की टीम के खिलाफ 57 रन की पारी खेली।
Rinku Singh Fifty: यूपी टी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का जलवा दिखाया।
भारतीय टीम के ‘फिनिशर’ माने जाने वाले रिंकू ने लखनऊ फाल्कंस के खिलाफ केवल 27 गेंदों में 57 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी ये पारी टीम को 93 रन से मैच जीतने में बेहद काम आई।
Rinku Singh ने ठोका अर्धशतक
दरअसल, UP T20 League के 20वें मैच में मेरठ मावेरिक्स की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज स्वस्तिक चिकार ने शानदार शुरुआत की और उनके बल्ले से 55 रन निकले। हालांकि, ओपनर अक्षय दुबे महज 2 रन बनाकर चलते बने। ऋतुराज ने भी टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई।
वहीं, रिंकू पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, जब टीम मुश्किल स्थिति में 73 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे समय उन्होंने ऋतुराज शर्मा के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख बदल दिया।
रिंकू का स्ट्राइक रेट 211.11 रहा और वह 18वें ओवर में आउट हुए, लेकिन तब तक मेरठ मावेरिक्स ने मजबूत स्कोर की नींव रख दी थी। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को भी नहीं बख्शा और उनके एक ओवर में 3 चौके और कुल मिलाकर 15 रन बटोरे।
मैच में मेरठ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 233/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ऋतुराज शर्मा ने 37 गेंदों में 74 रन बनाकर नाबाद रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
Asia Cup 2025 से पहले Rinku Singh का तूफान
रिंकू सिंह इससे पहले गोरखपुर लायंस के खिलाफ शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे। लगातार दूसरी बड़ी पारी खेलकर उन्होंने साबित कर दिया कि वह इस समय बेहतरीन लय में हैं।
एशिया कप से ठीक पहले उनकी यह फॉर्म भारतीय टीम के लिए राहत की बात हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रिंकू को भारत की प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है।
मैच का क्या रहा हाल?
अगर बात करें मैच की तो 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ फाल्कंस की टीम 18.2 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन समीर चौधरी (46) बनाए। उनके अलावा सिर्फ शोएब और मोहम्मद सैफ ही 20 रन या उससे ज्यादा बना पाए। इसतरह मेरठ की टीम ने ये मैच 93 रन से जीत लिया और वह अभी यूपी टी20 लीग की अंक तालिका में 8 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं।