आसमानी आफत…300 से अधिक पोल दबे, 16 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त

22 अगस्त की रात चमोली के थराली में आई भयानक आपदा ने पूरे क्षेत्र के तहस-नहस कर दिया है। आपदा में एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक बुजुर्ग लापता हैं। लोगों को राहत शिविर में रखा गया है। पिंडर क्षेत्र में आपदा के चलते 30 से अधिक गांवों में विद्युत लाइनों सहित अन्य चीजों को नुकसान हुआ है।

चमोली जनपद के थराली में आई आसमानी आफत से ऊर्जा निगम को भी अधिक नुकसान हुआ है। आपदा के चलते ऊर्जा निगम के 16 से अधिक ट्रांसफार्मर और 300 से अधिक विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऊर्जा निगम के 35 कर्मचारी सहित 50 से अधिक श्रमिक विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुटे हुए है। अधिकारियों के अनुसार ऊर्जा निगम को करीब चार से पांच करोड़ का नुकसान हुआ है।

आपदा ने पिंडर क्षेत्र के थराली और देवाल ब्लॉक के 30 से अधिक गांवों की विद्युत लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। विभाग के कर्मचारियों और श्रमिकों की दिन रात मेहनत कर 29 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल करा दी है। जबकि एक गांव में ट्रांसफार्मर में दिक्कत आई है जिसे ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बिजली आपूर्ति बाधित
थराली और देवाल ब्लॉक के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। अतिवृष्टि के चलते कई गांवों में लाइनें टूट गई थीं जबकि कई पोल गिर गए और कई ट्रांसफार्मर खराब हो गए। थराली ऊर्जा निगम के एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि आपदा के बाद से लगातार नारायणबगड़ एसडीओ के साथ अवर अभियंता सहित अन्य कर्मचारी लगातार बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटे हैं।

आपदा के चलते चेपड़ो, कोटडीप, राड़ीबगड, पार्था, हरमनी, खैनोली, रैंसचौपता आदि कई स्थानों में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि सड़क बनने होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके सभी लोग विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुटे हुए है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker