कॉमेडी-सस्पेंस से भरपूर ‘एक चतुर नार’ का ट्रेलर रिलीज

उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित कॉमेडी-सस्पेंस से भरपूर ‘एक चतुर नार’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जानिए इस ट्रेलर में क्या कुछ है खास।
दिव्य खोसला और नील नितिन मुकेश की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘एक चतुर नार’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। टीजर के बाद ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई थी। अब फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ गया है। इस ट्रेलर में नील और दिव्या के बीच चालाकी का खेल देखने को मिल रहा है।
अमीरी-गरीबी और ब्लैकमेलिंग की दिखेगी कहानी
ट्रेलर की शुरुआत दिव्या खोसला की आवाज से होती है, जिसमें वो कहती हैं कि ‘हर शहर में दो तरह की बस्ती होती है। एक नदी किनारे वाली और एक नाले किनारे वाली…’ ट्रेलर में दिखाया गया है कि दिव्या खोसला फिल्म में गरीब बनी हैं, जो अपनी जीविका चलाने के लिए अलग-अलग काम करती दिखती हैं। जबकि नील नितिन मुकेश फिल्म में अभिषेक वर्मा के किरदार में नजर आएंगे, जो एक पैसे वाला शख्स है। ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में दिव्या खोसला के हाथ कुछ ऐसा लगता है, जिससे वो नील नितिन मुकेश को ब्लैकमेल करने लग जाती है। फिर आगे कहानी किस तरह से मजाकिया से गंभीर हो जाती है, ये फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
कॉमेडी-सस्पेंस से भरपूर है ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं बताता है, लेकिन इतना गारंटी जरूर देता है कि फिल्म कॉमेडी, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर होने वाली है। रहस्य, चालाकी और माइंग गेम से भरपूर ये ट्रेलर एक ऐसी कहानी का दावा करता है जहां चतुराई सबसे बड़ा हथियार बन जाती है।
12 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
ट्रेलर में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश के अलावा भी कई कलाकार नजर आए हैं। जिनमें छाया कदम, सुशांत सिंह, रजनीश दुग्गल, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, हेली दारूवाला, रोज सरदाना और गीता अग्रवाल शर्मा शामिल हैं। उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित ‘एक चतुर नार’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।