नशेड़ी ने युवक पर किया चाकू से हमला, हालत नाजुक होने पर पटना रेफर

सीवान के पंचमंदिरा मोड़ पर रविवार देर रात नशे में धुत एक युवक ने राजू कुमार गुप्ता पर चाकू से हमला कर मोबाइल और पैसे छीनने की कोशिश की। राजू गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सीवान सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया।

सीवान जिले में नशे की गिरफ्त में आए युवाओं की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। रविवार देर रात नगर थाना क्षेत्र के पंचमंदिरा मोड़ पर एक 25 वर्षीय युवक पर नशे में धुत स्माइकर ने चाकू से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, पंचमंदिरा शांति नगर निवासी स्व. शंकर साह के पुत्र राजू कुमार गुप्ता घर से टहलने निकले थे। इसी दौरान सड़क पर मौजूद एक नशेड़ी युवक ने उनके मोबाइल और पैसे छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से कई वार किए, जिसमें राजू के शरीर में तीन जगह गंभीर चोटें आईं।

घटना की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा। घायल राजू को तुरंत सीवान सदर अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। राजू स्थानीय दुकानों में मजदूरी करते हैं।

नगर थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। स्थानीय लोग नशे की लत और उससे जुड़ी वारदातों में बढ़ोतरी को चिंता का विषय मानते हुए, सख्त कार्रवाई और नशा मुक्ति अभियान की मांग कर रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker