छत्तीसगढ़ में बारिश से बढ़ी ठंडक, मौसम विभाग ने फिर दी वज्रपात की चेतावनी

पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से छत्तीसगढ़ का मौसम खुशनुमा हो गया है। शनिवार को राजधानी रायपुर समेत आसपास के जिलों में दिनभर झमाझम बारिश होती रही। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है।
पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से छत्तीसगढ़ का मौसम खुशनुमा हो गया है। शनिवार को राजधानी रायपुर समेत आसपास के जिलों में दिनभर झमाझम बारिश होती रही। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। 25 अगस्त तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट के पास एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब धीरे-धीरे झारखंड की ओर बढ़ रहा है और कमजोर होने की संभावना है। वहीं, मानसून द्रोणिका इस समय गंगानगर, ग्वालियर, बांदा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अलावा उत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा सक्रिय है, जो लगभग 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है।
प्रदेश में असर
इन मौसमीय गतिविधियों के चलते छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज वर्षा और वज्रपात होने की भी आशंका है। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश का अधिक खतरा रहेगा।
राजधानी रायपुर का हाल
रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहने के आसार हैं। बीच-बीच में बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है। तापमान सामान्य से कम रहकर 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।