विशेष राज्य का दर्जा मांगना विपक्ष की सिर्फ राजनीति

जीतनराम मांझी ने विपक्ष द्वारा उठाए गए विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भले न दे पाएं, लेकिन उससे कहीं ज्यादा संसाधन और पैकेज राज्य को उपलब्ध करा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने शनिवार को विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मांगकर विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए अब तक हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है। यह विपक्ष के उन नेताओं के लिए करारा तमाचा है जो बार-बार विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर केंद्र सरकार की आलोचना करते रहे हैं।
लालू यादव पर निशाना
लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार की पार्टी के पिंडदान संबंधी बयान पर मांझी भड़क गए। उन्होंने कहा कि लालू यादव गंवई भाषा बोलने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कभी गंभीर और अहम बात नहीं कही। वे जनता को मूर्ख समझते हैं। लेकिन आज बिहार की जनता शिक्षित और समझदार है। अब वो जमाना नहीं रहा जब लोग उनके ऐसे बयानों पर तालियां बजाते थे।”
विशेष राज्य के दर्जे पर जवाब
मांझी ने विपक्ष द्वारा उठाए गए विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भले न दे पाएँ, लेकिन उससे कहीं ज्यादा संसाधन और पैकेज राज्य को उपलब्ध करा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने साफ कर दिया है कि अब किसी को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा। लेकिन बिहार को जितना लाभ विशेष राज्य से मिलता, उससे कहीं अधिक राशि प्रधानमंत्री मोदी दे रहे हैं। सात से आठ बैठकों में मैं खुद शामिल रहा हूँ, जहाँ कभी 7 हजार करोड़, कभी 11 हजार करोड़, कभी 20 हजार करोड़ और अब 12 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात बिहार को मिली है। यह चुनावी सौगात नहीं है, बल्कि वादे को निभाने का प्रमाण है। मांझी ने कहा कि बिहार की जनता यह समझ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी वादों को पूरा कर रहे हैं। “विशेष राज्य का दर्जा मांगने से कुछ नहीं होगा, उससे कहीं अधिक काम आज बिहार में हो रहा है