लंबे समय बाद Share Market में बंपर तेजी, Sensex 1146 पॉइंट्स उछला, Nifty 25000 के पार, इन वजहों से लौटी रौनक !

सोमवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी (Share Market News) है। सेंसेक्स आज 1100 से ज्यादा अंक चढ़ गया है जबकि निफ्टी 25000 के पार पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST Reforms के संकेत दिए जिससे शेयर बाजार को सहारा मिल रहा है। माना जा रहा है कि इन रिफॉर्म्स से ऑटोमोबाइल और सीमेंट सेक्टर को फायदा होगा।
सोमवार को भारती शेयर बाजार (Stock Market) में जोरदार तेजी दिख रही है। करीब 10 बजे Sensex 1146.53 पॉइंट्स या 1.42 फीसदी की मजबूती के साथ 81,744.19 पर है, जबकि Nifty 25000 के पार पहुंच गया है। निफ्टी इस समय 383.15 अंक या 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 25,014.45 पर है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (GST Reforms) में बड़े सुधार के संकेत दिए जाने के बाद बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी आई है।
ऑटोमोबाइल और सीमेंट सेक्टर को होगा फायदा
नेक्स्ट-जेन जीएसटी प्रस्ताव का मकसद मौजूदा चार स्लैब वाले स्ट्रक्चर को सिर्फ दो स्लैब (5% और 18%) तक सीमित करना है, जबकि उच्चतम जीएसटी रेट 28% को एक अन्य 12% रेट के साथ खत्म करना है। इस सुधार से ऑटोमोबाइल और सीमेंट जैसे क्षेत्रों को काफी फायदा हो सकता है, जिन पर वर्तमान में सबसे ज्यादा टैक्स लगता है।
शेयर बाजार में तेजी की दूसरी बड़ी वजह
एसएंडपी ने भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को अपग्रेड किया है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने गुरुवार को भारत की लॉन्ग टर्म सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को ‘बीबीबी-‘ से बढ़ाकर ‘बीबीबी’ कर दिया। इसने साल 2007 से पहली बार कोई अपग्रेडेशन किया है।
10 फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस की रेटिंग भी सुधरी
भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग के अलावा एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने 10 भारतीय फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस की रेटिंग अपग्रेड की है। इनमें भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कैपिटल और एलएंडटी फाइनेंस शामिल हैं।
टेक्निकल चार्ट भी पॉजिटिव
एक्सपर्ट्स के अनुसार टेक्निकल चार्ट भी तेजी का संकेत दे रहे हैं। माना जा रहा है कि शेयर बाजार में एक बड़ा उलटफेर पहले से ही शुरू हो चुका है।