चेहल्लुम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने से मचा बवाल

चश्मदीदों ने बताया कि ताजिया जुलूस के दौरान जब लोग अखाड़ा कर रहे थे और डीजे की धुन पर आगे बढ़ रहे थे, तभी भीड़ के बीच से कुछ युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

मुंगेर जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार की रात शहर के मुख्य बाजार में निकले अखाड़ा जुलूस में एक युवक खुलेआम फिलिस्तीन का झंडा लेकर चल रहा था। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है।

भीड़ के बीच लहराया झंडा, लोग करते रहे वीडियो
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना कोतवाली और पूरबसराय थाना क्षेत्र के बीच जिला मुख्यालय के मुर्गियाचक और गांधी चौक के बीच हुई। ताजिया जुलूस के दौरान जब लोग अखाड़ा कर रहे थे और डीजे की धुन पर आगे बढ़ रहे थे, तभी भीड़ के बीच से कुछ युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। भीड़ में मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

पुलिस पर लापरवाही के आरोप
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को वीडियो बनाने से तो रोका, लेकिन झंडा लहराने वाले युवक को न तो रोका और न ही झंडा जब्त किया। उस समय प्रशासनिक अधिकारी समेत सौ से अधिक पुलिस जवान मौके पर मौजूद थे, इसके बावजूद युवक को हिरासत में नहीं लिया गया। स्थानीय लोगों ने इसे पुलिस की बड़ी लापरवाही बताया और सोशल मीडिया पर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।

क्या बोले अधिकारी?
सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने कहा कि जुलूस में किसी दूसरे देश का झंडा लहराना नियमों के खिलाफ है। घटना की जानकारी मिलने पर जांच शुरू कर दी गई है। वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है। फिलहाल इस मामले में किसी ने थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

वहीं, वीडियो सामने आने के बाद शहरवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि धार्मिक जुलूस में किसी दूसरे देश का झंडा लहराना गलत है और इससे माहौल बिगड़ सकता है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker