दिल्ली में पहली बार बनेगा विश्वस्तरीय आइस स्केटिंग रिंक, डीडीए करेगा तैयार

डीडीए ने द्वारका सेक्टर-23 के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 4,200 वर्गमीटर के इस रिंक के लिए काम शुरू कर दिया है। ये रिंक अंतरराष्ट्रीय मानकों पर बनेगा और आइस हॉकी, फिगर स्केटिंग, कर्लिंग जैसे खेलों के लिए प्रशिक्षण व मनोरंजन का केंद्र होगा।

राजधानी में पहली बार विश्वस्तरीय आइस स्केटिंग रिंक (बर्फीला मैदान) बनेगा। डीडीए ने द्वारका सेक्टर-23 के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 4,200 वर्गमीटर के इस रिंक के लिए काम शुरू कर दिया है। ये रिंक अंतरराष्ट्रीय मानकों पर बनेगा और आइस हॉकी, फिगर स्केटिंग, कर्लिंग जैसे खेलों के लिए प्रशिक्षण व मनोरंजन का केंद्र होगा। ये पहल खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना की निगरानी में की जा रही है।

डीडीए ने इस प्रोजेक्ट के लिए एक एजेंसी को ठेका दे दिया है जो लाइसेंस शुल्क के आधार पर रिंक का निर्माण और 15 साल तक इसका संचालन भी करेगी। यह एजेंसी अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर काम करेगी।

डीडीए अधिकारियों के मुताबिक, रिंक द्वारका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के क्लोवरलीफ (सड़कों के जंक्शन वाले स्थान) में बन रहा है जो द्वारका एक्सप्रेसवे और आईजीआई टर्निमल-3 एयरपोर्ट टनल के नजदीक है। सर्दियों को छोड़ दें तो बाकी पूरे साल गर्मी भरे माहौल में ये क्लाइमेट-कंट्रोल्ड रिंक दिल्लीवासियों के लिए मनोरंजन का नया ठिकाना बनेगा।

ओलंपिक को ध्यान में रखकर हो रही तैयारी
डीडीए ने हाल ही में हॉट एयर बैलून राइड के लिए भी एजेंसी तय की है जो असिता, बांसेरा, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में जल्द राइड शुरू करेगी। अब आइस स्केटिंग रिंक (बर्फीला मैदान) बनाने की तैयारी शुरू की गई है।

ये पहल दिल्ली को रोमांचक और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 2036 तक भारत में ओलंपिक गेम्स कराने की मंशा जाहिर की है। डीडीए एलजी की निगरानी में पीएम की मंशा के अनुरूप दिल्ली के खेल बुनियादी ढांचे व हरित क्षेत्र को सुधार रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker