Indigo की फ्लाइट में पहले थप्पड़ पर बवाल, फिर एअरपोर्ट से ‘लापता’ हो गया शख्स

मुंबई से सिलचर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E138 में सवार एक शख्स अचानक से गायब हो गया। फ्लाइट में उसे पैनिक अटैक आया, जिसके बाद उसके सहयात्री ने उसे थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। वहीं, कोलकाता में उतरने के बाद वो शख्स गायब हो गया और फिर रेलवे स्टेशन पर मिला।

कोलकाता से उसे 400 किलोमीटर दूर सिलचर जाना था, लेकिन वो घर नहीं पहुंचा। कई घंटों की तलाश की बाद शख्स 800 किलोमीटर दूर असम के बारपेटा रेलवे स्टेशन पर मिला।

फ्लाइट में सहयात्री ने मारे थप्पड़
शख्स का ना हुसैन अहमद मजूमदार है, जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है। हुसैन असम के सिलचर का रहने वाला है और मुंबई के होटल में काम करता है। गुरुवार को हुसैन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक हफीजुल रहमान नामक एक शख्स हुसैन को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहा था।

कोलकाता एअरपोर्ट से गायब हुई हुसैन
दरअसल मुंबई से सिलचर जाते हुए हुसैन को अचानक से फ्लाइट में पैनिक अटैक आ गया। एअर होस्टेस ने हुसैन की मदद की। मगर, इस दौरान हुसैन के पास बैठे रहमान ने उन्हें मारना शुरू कर दिया। कोलकाता पहुंचने के बाद पुलिस ने रहमान को हिरासत में लिया और कुछ समय बाद छोड़ दिया। वहीं, हुसैन एअरपोर्ट से बाहर निकल गया।

असम के बारपेटा में मिला
सिलचर एअरपोर्ट पर जब हुसैन नहीं मिला, तो परिवार वाले भी टेंशन में आ गए। पुलिस ने हुसैन को ढूंढना शुरू किया तो वो 800 किलोमीटर दूर असम के बारपेटा स्थित रेलवे स्टेशन पर मिला। पुलिस के अनुसार, हुसैन कोलकाता एअरपोर्ट से ही भाग गया, वो सिलचर पहुंचा ही नहीं। पुलिस ने उसे सुरक्षित घर पहुंचा दिया। वहीं, थप्पड़ कांड पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने रहमान पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब वो भविष्य में इंडिगो की किसी भी फ्लाइट में नहीं बैठ सकेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker