पीएम मोदी का 51वां काशी दौरा आज…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को यानी आज (2 अगस्त) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2200 करोड़ रुपए की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह 10:00 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) जाएंगे, जहां 50 हजार से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे।

काशी में PM करेंगे विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जिन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, उनमें सेवापुरी में 50 बेड के नए सरकारी अस्पताल की आधारशिला (लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत), संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का शिलान्यास, दालमंडी क्षेत्र का चौड़ीकरण, पुराने शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग (द्वितीय चरण), स्माटर् सिटी के अंतर्गत पथ प्रकाश, नाली-नाला एवं पेयजल सुधार, ग्रामीण सड़कों व संपर्क मार्गों का निर्माण तथा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार शामिल हैं।

किसान सम्मान निधि की अगली किस्त करेंगे जारी, 9.7 करोड़ किसानों को लाभ
बताया जा रहा है कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री काशी से किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त भी जारी करेंगे। इस योजना के तहत देशभर के लगभग 9 करोड़ 70 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में यह 51वां दौरा होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker