ट्रेलर के आगे कूदकर महिला ने की खुदकुशी, पति की मौत के बाद मायके में रह रही थी

कोरबा के पाली दीपका मुख्य मार्ग बंधाखार पर एक महिला ने ट्रेलर के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि महिला ट्रेलर के आगे कूद जाती है। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। वह मायके में रहती थी, और कभी-कभी ससुरात जाया करती थी। वह अक्सर किसी न किसी बात को लेकर परेशान रहा करती थी। बुधवार की सुबह बैंक जाने के नाम से घर से निकली हुई थी।
40 वर्षीय कला बाई निजी कार्य से बैंक में पैसा निकालने के लिए आई थी। बैंक से राशि निकालने के बाद जब वह पास की दुकान से बाहर निकलीं, तभी पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर ग्राम बांधाखार स्थित एसबीआई किओस्क बैंक के पास उसने एक ट्रेलर के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहां राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।