IND vs PAK मैच का हुआ ऐलान तो आग बबूला हुआ भारत का पूर्व कप्तान

इसी साल सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में एशिया कप खेला जाना है जो नौ से 28 तारीख के बीच खेला जाएगा। इसी के साथ ये तय हो गया है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। जैसे ही इस बात का एलान हुआ वैसे भी हंगामा खड़ा हो गया। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई है।

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को हर मोर्चे पर घेरने की बातें कही जा रही थीं। सरकार ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान के साथ अब एक साथ बैठा नहीं जा सकता चाहे मंच कोई भी हो। पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में भी न खेलने की बातें पूरे जोर-शोर से कही गई थीं। लेकिन शेड्यूल सामने आने के बाद सब कुछ बदला हुआ दिखता है।

सब कुछ करो बंद
ऐसे में जब एशिया कप का शेड्यूल आया और उसमें 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मैच तय हुआ तो पूरे देश में सवाल किए जाने लगे कि ये नहीं होना चाहिए। उदाहरण के तौर पर हाल ही में वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड में भारत के पूर्व खिलाड़ियों की टीम का पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने का फैसला करने के फैसले को पेश किया गया। कहा गया है कि जब वो मैच रद्द कर सकते हैं तो हम पाकिस्तान से एशिया कप में क्यों खेल रहे हैं।

मीडिया से बात करते हुए अजहर ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि या तो सब कुछ होना चाहिए या कुछ भी नहीं होना चाहिए। अगर आप द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं तो फिर आपको इंटरनेशनल इवेंट्स भी नहीं खेलने चाहिए। ये मेरा मानना है। लेकिन जो भी सरकार और बोर्ड फैसला करेगा वो होगा।”

डब्ल्यूसीएल पर कही ये बात
अजहर ने भी वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स लीग में भारतीय खिलाड़ियों के कदम को अपना समर्थन दिया। ये लीग क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुके खिलाड़ियों की लीग है जिसमें इंडिया चैंपियंस का प्रतिनिधित्व युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, सुरेश रैना कर रहे हैं। इन सभी ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था।

अजहर ने इसे लेकर कहा, “वेटरन लीग आधिकारिक नहीं है। इसे आईसीसी या बीसीसीआई से मंजूरी नहीं मिली है। ये प्राइवेटली कराई जाती है, लेकिन एशिया कप का आयोजन एसीसी करता है।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker