दिल्ली: सरिता विहार फ्लाईओवर आज से 8 अगस्त तक बंद…

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बृहस्पतिवार को जारी एडवाइजरी में कहा, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) 15 दिनों की अवधि में मरम्मत कार्य करेगा, जिसके दौरान फ्लाईओवर का आधा हिस्सा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।

सरिता विहार फ्लाईओवर पर निर्धारित मरम्मत कार्य के मद्देनजर बदरपुर से आश्रम तक का कैरिजवे 25 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आंशिक रूप से बंद रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बृहस्पतिवार को जारी एडवाइजरी में कहा, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) 15 दिनों की अवधि में मरम्मत कार्य करेगा, जिसके दौरान फ्लाईओवर का आधा हिस्सा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।

कैरिजवे का दूसरा आधा हिस्सा चालू रहेगा। प्रभावित हिस्से से बचने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील लोगों से की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एमबी रोड से होकर पुल प्रह्लादपुर और लाल कुआं से गुजरते हुए, मां आनंदमई मार्ग की ओर दाएं मुड़ेंगे।

मां आनंदमई मार्ग से क्राउन प्लाजा और गोविंदपुरी होते हुए वाहन चालक आगे बढ़ेंगे। मोदी मिल फ्लाईओवर की ओर दाएं मुड़कर अंत में आश्रम की ओर मथुरा रोड तक पहुंचने के लिए बाएं मुड़ना होगा। एक अन्य वैकल्पिक मार्ग में सरिता विहार फ्लाईओवर से सटे स्लिप रोड का इस्तेमाल वाहन चालक करेंगे।

ओखला रोड के लिए बाएं मुड़कर, फिर क्राउन प्लाजा पर दाएं मुड़ना होगा और मां आनंदमई मार्ग और गोविंदपुरी के साथ आगे बढ़ना होगा। वाहन चालकों को फिर मोदी मिल फ्लाईओवर की ओर दाएं मुड़कर आश्रम की ओर मथुरा रोड पर वापस जाने के लिए बाएं मुड़ना होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker